शराब की दुकान से ताला काटकर हजारों की चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह बाजार के सरकारी देशी शराब की दुकान का ताला काटकर चोर 15 हजार रु पये नगद व 7 पेटी शराब उठा ले गये। सुबह जानकारी होने पर दुकान मालिक राजेन्द्र यादव ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। इस चोरी की घटना से आसपास के लोग भी दहशत में है। चोरी गए शराब की कीमत करीब 24 हजार रु पये बतायी जा रही है। निगोह बाजार में सरकारी देशी शराब की दुकान है, रात में दुकान बंद कर सेल्समैन रमाकांत गिरी दुकान के बाहर सोया था। रात में चोर कटर से दुकान में लगा ताला काटकर बिक्री का 15 हजार रु पया व 7 पेटी शराब चोर उठा ले गये। सुबह सेल्समैन उठा तो देखा कि दुकान का ताला कटा है, अंदर जाकर देखा तो चोरी की जानकारी हुई। उसने दुकान मालिक को चोरी की जानकारी दी। दुकान मालिक ने घटना की सूचना थाने पर पहुँचकर पुलिस को दिया है। इस समय बरसठी क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गयी है। दो दिन पूर्व गोपालपुर गांव में महिला की पिटाई कर चोर दो बकरा गाड़ी पर लाद कर उठा ले गये थे। पुलिस उसका पता नही लगा सकी थी कि रात में चोरों ने शराब की दुकान को निशाना बना लिया। लोगों की माने तो रात में पुलिस गश्त के नाम पर शून्य है। इसके अलावा 112 नम्बर पुलिस की गाड़ी भी रात में कही नही दिखती है। पुलिस गश्त न होने के कारण चोरो के हौसले बुलंद है।
No comments