वॉयरल वीडियो की जांच करेंगे नायब तहसीलदार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रिश्वत लेते पेशकार का वीडियो हुआ था वॉयरल
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय तहसीलदार कार्यालय के पेशकार को रि·ात लेने का वीडियो गुरु वार को वॉयरल हुआ था जिसकी सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने गम्भीरता से संज्ञान में लिया। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह को दिया है। तरमीम की फाइल पास कराने के नाम पर बीस हजार रु पये की मांग पेशकार द्वारा की गई थी। जिसमें दूसरी किस्त में रूपए देने पहुंचे व्यक्ति से पैसे के लेनदेन को लेकर वायरल विडियो में कहासुनी कैद हो गई। वीडियो में पेशकार पैसे लेता भी दिख रहा है। वीडियो देर शाम उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार तक पहुंचा जिसपर एसडीएम ने नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह को मामले की त्वरित जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रकरण में एसडीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। जांच कराकर कारवाई की जाएगी।
No comments