शहीद की पत्नी को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव निवासी शहीद आरक्षी विरेन्द्र प्रसाद सरोज की पत्नी कुसुम देवी को सोमवार को डिप्टी कमांडेट लखनऊ के जरिए महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि उक्त गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद सरोज नक्सलियों के घातक हमले में 2013 में उस समय शहीद हो गये थे जब वे उड़ीसा में तैनात थे। सोमवार को इसी क्रम में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेट लखनऊ दिनेश कुमार द्वारा बीएसएफ के सुरक्षा बल परिवार व महानिदेशक की ओर से मृत्योपरांत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर शहीद क ी पत्नी ने कहा कि उन्हें अपने पति की शहादत पर गर्व है क्योंकि उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाई। इस मौके पर स्थानीय थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के साथ दर्जनभर पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
No comments