हज पर जाने वाले जायरीनों की हुई ट्रेनिंग व टीकाकरण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दो वर्ष बाद रवाना होगें हज पर लोग
जौनपुर। नगर के सिपाह रेलवे क्रॉसिंग स्थित जामिया मोमिना लिल बनात मदरसे में गुरूवार को हज पर जाने वाले जायरीनों का टीकाकरण व ट्रेनिंग का कार्यक्रम संपंन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मोहम्मद शाहिद कासमी ने तिलावते कुरआन पाक से किया। अध्यक्षता मौलाना अनवार अहमद कासमी ने किया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम द्वारा सभी हज यात्रियों का बारी बारी से टीकाकरण करने के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सभी को स्वास्थ्य क ार्ड भी दिये गये। हज यात्रियों को ट्रेनिंग देते हुए कारी नियाज अहमद ने कहा कि आप लोग दो वर्ष के कोरोना काल के बाद इस वर्ष हज के अरकान पूरे करने जा रहे हैं ऐसे में सभी डाकूमेंटस व अन्य सामान को अपने हैंड बैग में अपने साथ रखें जिससे कि समय आने पर उसका आसानी से उपयोग कर सकें। इस दौरान उन्होंने हज के सफर के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में आवश्यक जानकारी दी और हज के मसायल को विस्तार पूर्वक समझाया। जिला हज ट्रेनर अयाज अहमद खां और जफर अहमद मसूद ने सभी का स्वागत करते हुए हज पर जाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी परेशानी आपको आती है तो वोह हम लोगो की टीम से संपर्क करें जिससे कि उसका निस्तारण किया जा सके। इस मौके पर हसन वाजिद खां, पूर्व सभासद इरशाद मंसूरी, हाजी फैसल उस्मान, डॉक्टर अजमत, हाजी अस्लम इंजीनियर, नैयर इकबाल जमाली, जफर खान, राशिद कमाल, जावेद अहमद, डॉ.अबू अकरम, नदीम आदिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments