स्वस्थ्य रहने के लिए साइकिलिंग जरूरी: कुलपति | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विश्व साइकिल दिवस पर विद्यार्थियों ने निकाली रैली
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के विद्यार्थियों ने विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली। रैली को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि साइकिल की विशेषता और बहुमुखी प्रतिभा को पहचानने के लिए 3 जून को अंतर्राष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि साइकिल से शारीरिक फिटनेस के साथ स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए साइकिल का उपयोग करना चाहिए। इससे पर्यावरण का खतरा भी कम होता है और प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेट्रोल की बचत भी होगी। उनका मानना है कि इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, दीपक सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य. डा. मंगला यादव, डा. सुनील कुमार, ईश्वर श्रीवास्तव आदि शामिल थे। मडि़याहूँ संवादाता के अनुसार स्थानीय नगर के खैरु द्दीन गंज वार्ड के स्टेशन रोड स्थित पीजी कालेज व बीएनबी इण्टर कालेज में शुक्रवार को विश्व साइकिल दिवस पर 98बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनजीत बुधवार के निर्देशन में मडि़याहूं पीजी कॉलेज और बीएनबी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली में नारा लगाते हुए जन जागरण अभियान कर रहे थे इनका नारा था पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं दोपहिया वाहन साइकिल अपनाएं साइकिल चलाएं अपने को स्वस्थ बनाएं पर्यावरण बचाएं साइकिल चलाएं आदि नारों से मडि़याहूं नगर गूंज उठा। निश्चित रूप से आज के समय की मांग है कि हम सब अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करें मोटर वाहन का उपयोग आवश्यकता पड़ने पर ही करें तभी हमारा देश हमारा राष्ट्र मजबूत होगा। प्रदूषण से मुक्त होने पर ही नागरिक स्वस्थ होंगे जिससे हम पर्यावरण की रक्षा कर सकेंगे। कार्यक्रम का समापन करते हुए कालेज के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने उक्त बातें कहीं। पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसके पाठक ने साइकिल चलाने के महत्व को बताया बीएनबी पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन मिश्रा ने छात्रों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कालेज के प्राध्यापक डॉ मनोहर मिश्र डॉ राम सिंह बीएनबी इंटर कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर शिवाकांत तिवारी, महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments