उपमुख्यमंत्री ने उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत की उम्मीद जतायी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के ब्रजेश पाठक ने आजमगढ़ तथा रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत की उम्मीद जतायी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पता चल गया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है। उपमुख्यमंत्री पाठक बृहस्पतिवार को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा से मुलाकात करने के लिए आए थे। यहां पर वह काफी देर तक रहे तथा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत किया।
No comments