विद्यालय के समय दुकान पर न दिखें शिक्षक:एबीएसए | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कार्यों को भार नहीं दायित्व समझें शिक्षक
मीरगंज,जौनपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र मछलीशहर के सभागार में नवागत खंड शिक्षाधिकारी बसंत कुमार शुक्ल ने एआरपी, नोडल शिक्षक संकुल प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया। इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक विभागीय कार्यों को भार न समझते हुए अपने दायित्व के रूप में लें। समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करें। शिक्षक विद्यालय के समय दुकान बाजार में न दिखें। उन्होंने स्कूल रेडीनेस, बच्चों का आधार सत्यापन, मानव संपदा पोर्टल, निपुण भारत मिशन सहित संचारी रोगों पर लोगो से चर्चा किया। इस दौरान एआरपी डॉक्टर संतोष तिवारी ने लोगो को समय से पीटीएम एवं डीसीएफ भरने के लिए अनुरोध किया। एआरपी शिवाकांत तिवारी ने बाल वाटिका पर चर्चा किया। इस दौरान अखंड प्रताप सिंह, अमला प्रसाद यादव, प्रभात कुमार मिश्र, बीरेंद्र यादव, अरविंद मिश्रा, भानु प्रताप शुक्ल, यादवेंद्र यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
No comments