टेढ़े-मेढ़े पंजो का इलाज संभव: डॉ.अंकिता | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीएचसी सोंधी पर आशाओं को दी गई जानकारी
खेतासराय,जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत मिरैकल फ़ीट इंडिया द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बताया गया कि इस बीमारी का इलाज़ तीन चरणों में होता है। प्रशिक्षण में डॉ.अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि आज के समय में टेढ़े - मेढ़े पंजो का इलाज सम्भव है। इसका इलाज तीन चरणों में होता है। पहले चरण में पोंसेटी विधि द्वारा प्लाटर लगाया जाता जाता है। जो कि हर हफ्ते बदलना पड़ता है। दूसरे चरण में एड़ी के पास एक छोटा सा चीरा लगाया जाता है। आखिरी चरण में जूते दिए जाते है जो तीन महीना तक लगभग 23 घंटे तक पहनना होता है। अगले तीन महीने बाद सिर्फ जूता पहनना पड़ता है। इसके लिए गैर सरकार संगठन कार्य कर रहा है। जिला अस्पताल में मिरैकल फ़ीट इंडिया द्वारा इसका इलाज नि:शुल्क है। इसके लिए एनजीओ ने शिविर का आयोजन कर आशाओं को प्रशिक्षण देने के साथ - साथ लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिक्तिसाधिकारी डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. मसूद खान, डॉ. फैजान अहमद, राममिलन यादव, सन्नी गुप्ता,राहुल यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments