दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीड़िता ने गिरफ्तार आरोपी को पहचानने से किया इंकार
मुठभेड़ की कहानी पर उठने लगा सवाल
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को चनेथू, सराय ममरेज, प्रयागराज से बारात आई थी। बारात में शामिल होने आए एक युवक ने पड़ोस की नौ वर्षीय बालिका से रात करीब ग्यारह बजे घर से तीन सौ मीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने जांच के लिए करीब दो दर्जन से अधिक बाराती और रिश्तेदार को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया था। मंगलवार को दोपहर पुलिस ने क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामदास को उसकी दुकान से पूछताछ के लिए उठाया। दरअसल जितेंद्र इस शादी में ड्रोन कैमरा चलाने गया था। पुलिस जितेंद्र को लोअर टीशर्ट में दुकान से यह कहकर उठाया की रिकार्डिंग दिखाओ हो सकता है मुजरिम के विषय में कुछ पता चले। जितेंद्र के पिता रामदास ने बताया कि शाम को पुलिस घर आई और कहने लगी कि वो कपड़ा दीजिए जो पहनकर जितेंद्र रिकार्डिंग करने गया था। परिजनों ने पैंट शर्ट एक झोला में दिया। रात भर पुलिस उसे बैठाए रही। सुबह जब पिता रामदास अपने बेटे को नाश्ता देने थाना पहुंचे तो पता चला कि उसे मुठभेड़ में गोली लग गई है। पिता ने कहा जो कपड़ा पुलिस घर से लाई थी वही कपड़ा दिखाकर कह रही है कि इसके साथ तमंचा भी था और आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया यह सरासर गलत है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस युवक को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार कर अभियुक्त बता रही है उसे पीडि़ता ने पहचानने से इंकार कर दिया। पीडि़ता के अनुसार दुष्कर्म करने वाला आरोपी यह नही है। इस संबंध में पीडि़ता के पिता से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी लड़की ने उससे पहचानने से इंकार कर दिया। सवाल यह उठता है कि जब पीडि़ता ही नहीं पहचान पा रही तो पुलिस ने युवक को आरोपी कैसे साबित कर दिया। क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
No comments