एसडीएम व सीओ ने युवाओं को अग्निपथ की दी जानकारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को चंदवक स्थित मरी माई फील्ड ,कर्रा कॉलेज, पतरही सहित अन्य फील्ड पर पहुंच कर एसडीएम माज अख्तर, सीओ गौरव शर्मा ने अग्निपथ योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह योजना जहां सेना के आधुनिकीकरण के लिए आवश्यक है वहीं युवाओं के हित में भी है। सेना का दक्ष व अनुशाषित युवा किसी और विभाग में जाएगा तो वहां भी एक नई कार्य संस्कृति लाएगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि कोई परेशानी हो तत्काल फोन से अवगत कराएं जिससे कि तत्काल समाधान का प्रयास किया जाए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र प्रताप यादव ,रमेश यादव, लेखपाल वसीम खान, अरु ण प्रताप पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments