व्यापारी व बैंक कर्मियों को साइबर ठगी के प्रति किया गया जागरूक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी ने बचाव के बताये तरीके
जौनपुर। पुलिस लानइ सभागार में गुरूवार को एसपी सिटी ने व्यापारियों, उद्यमियों,फाइनेंस कर्मियों व बैंक कर्मियों को साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार द्वारा व्यापारियों/उद्यमियों/ फाइनेंस कर्मियों/बैंक कर्मियों के साथ साइबर क्राइम जागरु कता के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी तथा साइबर क्राइम से बचाव के बाबत साइबर सेल के आरक्षी ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा जागरूक किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी सिटी ने बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है। उसकी जॉब शिक्षा व वित्तीय लेनदेन मोबाइल और कंप्यूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़े हुए हैं। आए दिन साइबर क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम कर बैठते हैं या इसका शिकार हो जाते हैं। अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो निश्चित ही इससे बचा जा सकता है । साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरु कता ही सबसे बड़ा हथियार है। लोगों की थोड़ी सी लापरवाही साइबर क्राइम को बढ़ावा देती है। किसी भी कंपनी का कांटेक्ट नंबर गूगल से सर्च ना करें गूगल पर साइबर अपराधियों द्वारा अपना नंबर डाल रखा गया है, धोखाधड़ी की पूरी संभावना है। इसके साथ ही लोगों को जागरु क करते हुए एसपी सिटी ने सभी को सुझाव व निर्देश भी दिए कि किसी भी प्रकार के फॉरवर्ड मैसेज को शेयर करने तथा पोस्ट करने से बचें साथ ही किसी भी प्रकार की धार्मिक टिप्पणी सोशल मीडिया पर ना करें और अफवाह फैलाने वाले कंटेंट को शेयर ना करें।
No comments