असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर पीयूष का हुआ चयन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकास खंड बरसठी के सहरमा गांव निवासी पीयूष प्रताप सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। श्री सिंह के पिता डॉ. प्रविन्द कुमार सिंह श्री राम जानकी इण्टर कालेज जमालापुर में प्रवक्ता हैं। कुल 306 पदों के सापेक्ष कुछ आरक्षण श्रेणियों में पद रिक्त रहते हुये कुल 292 उम्मीदवारों की अन्तिम चयनितों की सूची आयोग द्वारा जारी की गयी जिसमें पीयूष का चयन 64 वें रैंक पर हुआ है। श्री सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सहरमा, हाई स्कूल सी जी एच एस हाई स्कूल मडि़याहूं, इण्टरमीडिएट रामाज्ञा इण्टर कॉलेज सेउर ,बी टेक गलगोटिया इन्जिनियरिंग कालेज ग्रेटर नोएडा, एम टेक एम एन एन आई टी इलाहाबाद से किये हैं और वर्तमान में इन्जीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों को आनलाइन तैयारी करवाते हैं। पीयूष के चयन से उनके परिवार एवं गांव में हर्ष व्याप्त है।
No comments