प्रधान ने बीडीओ पर लगाया अवैध वसूली का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायतों में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना में कमीशन को लेकर ग्राम पंचायत दीपाईपुर प्रधान रामसकल बिन्द ने ग्राम पंचायत में कोई कार्य न कराने भ्र्ष्टाचार के विरु द्ध जिले के आला अधिकारियों समेत सर्वोच्च न्यायालय जाने तक की धमकी दिये जाने का मामला सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। प्रधान का आरोप है कि विकास खण्ड सुइथाकलां के ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की फाइल की स्वीकृति खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा वगैर एडवांश कमीशन लिये नहीं दिया जा रहा है। विकास खण्ड के हर पटल पर निश्चित कमीशन न दिए जाने पर फाइल की स्वीकृति नहीं प्रदान की जा रही है साथ ही विरोध करने वाले प्रधानों के ग्राम पंचायतों में जांच की धमकी दी जाती है। उक्त बातों के आरोप का मामला सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हो रहा है।
No comments