शिक्षण कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई:उदयभान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नवागत खंड शिक्षाधिकारी ने पहुंचते ही दिखाए कड़े तेवर
निरीक्षण अभियान जारी, एआरपी व शिक्षक संकुल की ली बैठक
जौनपुर। बख्शा के नवागत खंड शिक्षाधिकारी उदयभान कुश्वाहा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जहां सघन निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है वहीं बीआरसी पर सभी एआरपी व शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिये हैं। इस मौके पर उन्होंने ब्लॉक के सभी अध्यापकों को सचेत भी किया कि शिक्षण कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी ड¬ूटी निभानी होगी। कहा कि विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ समय से न पहुंचने वालों क ो भी बख्शा नहीं जायेगा। इसके पूर्व उन्होंने सभी एआरपी व शिक्षक संकुल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में खाद्यान्न वितरण प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट कर लेनी है साथ ही सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए समय सारणी बना ली जाये और उसके अनुसार शिक्षक पूरी लगन और ईमानदारी के साथ शिक्षण कार्य करें। इतना ही नहीं समय सारणी में हिन्दी और अंग्रेजी व्याकरण के लिए अलग से समय निर्धारित किया जाये ताकि बच्चों के व्याकरण को गति दी जा सके। साथ ही सप्ताह में एक दिन अंतिम घ्ंाटा बच्चों के खेल के लिए निर्धारित किया जाये और एक दिन इसी समय लाइब्रोरी के िलए भी निर्धारित हो। बच्चों को समय से विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित करने के साथ ही उनके सामान्य ज्ञान को भी प्रत्येक दिन न सिर्फ परखा जाये बल्कि उसे बढ़ाया भी जाये। कक्षा एक और दो के लिए प्रभावशाली शिक्षण प्रणाली बेस्ट टीचर, बेस्ट प्लान और बेस्ट टारगेट को अपनाया जाये साथ ही बच्चों को अधिक से अधिक उनकी कार्य पुस्तिका पर ही कार्य कराया जाये। छह जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। शिक्षक संकु लों व एआरपी को बैठक करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। इस मौके पर एसआरजी डॉ.अखिलेश सिंह, एआरपी विष्णु शंकर सिंह, लाल साहब यादव, चतुर्भुज यादव, राकेश सिंह के अलावा समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे।
No comments