साइबर अपराधियों ने अधिवक्ता के खाते से उड़ाए तीस हजार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस साइबर अपराधियों पर लगाम कसने में हो रही नाकाम
केराकत,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुहल्ला नालापार केराकत निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार उपाध्याय जो केराकत बार में प्रैक्टिस करते हैं। जिनका खाता स्थानीय यूनियन बैंक की शाखा मंे है। अधिवक्ता के मोबाइल पर गुरु वार की सुबह में डेबिट होने का मैसेज आया इसमें 14,15 व 16 जून को 10000 की तीन बार में धनराशि कुल 30000 रु पए निकाल ली गई है। जब इसकी सूचना मोबाइल के मैसेज के माध्यम से अधिवक्ता को मिली तो तुरंत उन्होंने अपने शाखा केराकत यूनियन बैंक के मैनेजर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आपका पैसा आधार कार्ड के माध्यम से निकाला जा चुका है तत्काल आप इसकी सूचना थाना केराकत पुलिस को देकर प्राथमिकी दर्ज कराइये। जिसके बाद अधिवक्ता थाना केराकत कोतवाली में इसकी सूचना दिए और कोतवाल संजय वर्मा ने कहा कि आप इसकी तत्काल सूचना साइबर क्राइम सेल जौनपुर में दीजिए इसके बाद आगे की कार्यवाही वहीं से की जाएगी। एक तरफ जहां पर आए दिन साइबर अपराधियों द्वारा लगातार खाताधारकों के खाते से रु पए निकालने की सूचना लगातार आ रही है और साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं वही साइबर अपराधियों के सक्रिय होने से केराकत क्षेत्र की जनता हलकान है। केराकत पुलिस इन साइबर क्राइम के अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है जिससे क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है।
No comments