मुकदमे की पैरवी कर लौट रहे युवक की पिटाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। जमीन के विवाद में चल रहे मुकदमे की पैरवी कर मडि़याहूं से वापस आते समय पल्टूपुर गांव के पास करीब डेढ़ दर्जन लोगो ने लाठी-डंडे से युवक की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने घायलावस्था में पीडि़त को सीएचसी बरसठी में भर्ती कराया। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही पूर्व प्रधान पर खड़यंत्र रचने के साथ ही 15 अज्ञात लोगो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। खुआवा गांव निवासी 40 वर्षीय रामबहादुर यादव व पूर्व प्रधान कर्मानंद यादव के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर मडि़याहूं तहसील में दोनो के बीच मुकदमा भी चल रहा है। गुरु वार को मुकदमे की पैरवी कर रामबहादुर यादव देर शाम वापस घर आ रहे थे कि जैसे ही वो पल्टूपुर मोड़ के पास पहंुचे ही थे कि आरोप है कि वहां पहले से ही मौजूद डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो ने ताबड़तोड़ लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। पिटाई से उनके सिर में गंभीर चोटें आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामबहादुर को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व प्रधान समेत 15 के खिलाफ खड़यंत्र समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ तेज कर दिया है।
No comments