वर्षों से गिट्टी गिराकर नहीं बनाई गई सड़क | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आवागमन में राहगीरों को हो रही कठिनाई
मुफ्तीगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पतौरा से लेकर नई बाजार गोपालगंज की दूरी लगभग 9 किलोमीटर है। जिस पर गिट्टी एक कोट डालकर छोड़ दी गई है जिससे इस सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। सड़क पर खाली गिट्टी बिछने से दो पहिया व चार पहिया वाहन चलना तो दूर की बात उसपर राहगीरों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। यही नहीं बिछाई गई सारी गिट्टियां उखड़ कर इधर उधर बिखर रही हैं। जगह जगह गिट्टी का ढेर लगा हुआ है ।ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से बनने वाली सड़क जिस पर प्रतिदिन कोई न कोई गिरता रहता है आते जाते लोग प्रशासन को कोसते नजर आते हैं। उसी रोड पर पूर्व विधायक सोमारू सरोज का भी मकान है। सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है। मुख्यमंत्री पोर्टल सन्दर्भ संख्या 40019422026645 पर 18 मई को वहाँ के ग्राम प्रधान पति मनोज सरोज द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के राजमणि यादव एडवोकेट ,राजेन्द्र यादव ,संजय सरोज , सुधीर यादव,संजय दूबे,राजेश राम, आदि सम्भ्रांत लोगो ने प्रशासन का ध्यान इस दयनीय सड़क पर आकर्षित कर अविलम्ब बनवाने की मांग किया है जिससे राहगीरों की वर्षों से चली आ रही परेशानी दूर हो सके।
No comments