दलितों, पिछड़ो के हक को मारा जा रहा: तुफानी सरोज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर
फोटो- 19
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा संगठन से ही विधायक सांसद और सरकार बनते है उसी तरह संगठन के लोगों की जिम्मेदारी बनती हैं कि वे अपने नेता अखिलेश यादव के नितियों पर ही काम करें जिस तरह आज भाजपा सरकार में समाजवादी पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता को टारगेट बनाया जा रहा है उनको तमाम तरह से प्रताड़ति किया जा रहा है और उनका मुकाबला हम सिर्फ एक जुटता से ही किया जा सकता हैं इसलिए संगठन अगर हमारा मजबूत रहेगा तो हम किसी भी लड़ाई को लड़ सकते हैं और मजबूती से उस पर विजय हासिल कर सकते हैं। केराकत विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि कार्यकर्ता अपनें हौसलों को बनाए रखें हम लोग भले ही सरकार नहीं बना पाए लेकिन सरकार की गलत नीतियों को समाज के सामने उजागर करने का काम जरूर करेंगे। भाजपा सरकार में दलित पिछड़े के सुख सुविधाओं को हाशिए पर रख दिया गया है उनको मूर्ख बना कर सत्ता हासिल कर लिया गया आज भाजपा सरकार में दलित पिछड़ों के हक को मारा जा रहा है उनके आरक्षण खत्म किए जा रहे हैं जातीय जनगणना नहीं कराना चाहतीं है सरकार क्योंकि जातीय जनगणना होने से दलित पिछडा जाग जायेगा और अपना अधिकार मागने लगेगा समाज में यह सब बताने की जरूरत है हम समाजवादी लोग आपके हक अधिकार को दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेंगे बैठक में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, राजेश यादव, रमापति यादव, रमेश साहनी, नीरज पहलवान,निजामुद्दीन अंसारी, डा शरफराज,कमाल,रु क्सार अहमद,विजय बागी, श्याम नरायण बिन्द, मेवालाल गौतम, राजेंद्र बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।
No comments