एसडीएम व सीओ की अगुवाई में चला बुलडोजर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर के मुख्य सड़क के बगल बनी नालियों के ऊपर दुकानदारों द्वारा चबूतरा एवं सीढि़यां बनाकर अतिक्रमण करने वालो पर एसडीएम ज्योति सिंह तथा क्षेत्राधिकारी अतर सिंह की अगुवाई में प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान नालियों के ऊपर सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण करने वालों में हड़कम्प मच गया। बताते हैं कि पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार गुरु वार को शाम 4 बजे एसडीएम ज्योति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अतर सिंह के नेतृत्व तथा नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी की उपस्थिति में नगर पालिका की टीम द्वारा नगर के मुख्य तिराहे से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। सडकों के किनारे बनी नालियों के ऊपर जिन लोगों द्वारा चबूतरा और सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया था प्रशासन द्वारा उसे बलपूर्वक जेसीबी मशीन से हटवा दिया गया। कुछ लोगों द्वारा जो स्वयं से अपनी सीढ़ी तोड़कर हटाने का काम कर रहे थे उन्हें छोड़ दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान समूचे नगर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी अतर सिंह के साथ थानाध्यक्ष सदानन्द राय, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
No comments