डीएम व एसपी ने नगर के संवेदनशील क्षेत्रों का किया भ्रमण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अभद्र टिप्पणी से नाराज मुस्लिमों ने दुकान बंद कर जताया विरोध
पुलिस के पहरे में सकुशल अदा हुई जुमे की नमाज
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार व पुलिस बल के साथ शुक्रवार की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एवं जनपद में शांति, कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से संवेदनशील इलाकों, अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, शाही किला व अन्य क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर संबंधित को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शाहगंज संवाददाता के अनुसार शाहगंज, खेतासराय में पैगम्बर-ए इस्लाम पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज़ लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया। हलांकि कोई संगठन या अन्य लोगों का प्रोटेस्ट सड़क पर नहीं दिखा। सुरक्षा के लिहाज़ से सीओ और एसडीएम क्षेत्र में चक्रमण करते दिखे। भाजपा प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी से कानपुर में हुए उपद्रव के बाद प्रदेश में शासन ने सतर्कता बढ़ा दी। गुरु वार को थानों में धर्मगुरु ओं, इमामों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ प्रशासन ने बैठक करके चेता दिया था कि क़ानून को हाथ मे लेने वालों को बख्शा नही जाएगा।किसी तरह की गतिविधि दिखे तो पुलिस को जरूर सूचित करें। जुमा की नमाज़ के बाद शाहगंज सर्किल में किसी तरह का विरोध सामने नही आया लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना प्रतिष्ठान बन्द कर अपना शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। शाहगंज, खेतासराय, मानीकला समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान पर ताला लटकता रहा। डीएसपी शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहा। सर्किल के खेतासराय, शाहगंज, खुटहन और सरपतहां की पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया था। किसी तरह का विरोध प्रदशर््ान नजर नही आया। खेतातसराय संवाददाता के अनुसार कानपुर में गत शुक्रवार को हिंसक घटनाओं के बाद प्रशासन सतर्क रहा। वृहस्पतिवार को पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरु ओं के साथ बैठक करके जुमा के दिन किसी तरह के जुलूस व धरना प्रदशर््ान करने के लिए मना किया गया था। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर अनाम संगठनों की तरफ से बंद की अपील को देखते हुए एक समुदाय के लोगो ने खुद से अपनी दुकानें बंद रखी। सुबह कुछ दुकानें खुली थी लेकिन बाद में देखा देखी अन्य लोगो ने भी अपनी अपनी दुकान बंद कर दिया। इसी तरह क्षेत्र के मानी कलां, गोररी बाज़ार में भी एक समुदाय के लोगो ने अपनी दुकानें बंद रखी थीं। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह सुबह से ही पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। दोपहर में नगर तथा क्षेत्र की सभी जामा मस्जिदों में जुमा की नमाज़ सकुशल अदा की गई।
No comments