ओवैसी ने नुपुर और जिंदल को गिरफ्तार करने की मांग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
औरंगाबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मांग की कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणियां करने को लेकर नुपुर शर्मा एवं नवीन कुमार जिंदल के विरूद्ध मामला दर्ज किया जाए। ओवैसी ने लातूर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इन दोनों नेताओं के बयानों के विरूद्ध दूसरे देशों में नाराजगी व्यक्त किये जाने के बाद ही भाजपा ने प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित किया एवं जिंदल को निष्कासित किया।
उन्होंने कहा कि हम नाराज हैं कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने मुसलमानों पर ध्यान नहीं दिया जो इस देश के बाशिंदे हैं। लेकिन जब दूसरे देशों में सोशल मीडिया पर नाराजगी सामने आयी तब कार्रवाई की गयी। ओवैसी ने शर्मा और जिंदल का नाम लिये बगैर कहा कि कथित टिप्पणियों के 10 दिनों बाद भाजपा ने कार्रवाई की। यदि आप सोचते हैं कि वे ट्वीट और इस्तेमाल की गयी गलत थी तब यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाए एवं उन्हें गिरफ्तार किया जाए, तब इंसाफ होगा। नुपुर शर्मा को मिल रही धमकियों पर ओवैसी ने दावा किया कि यह तो भाजपा है जिसने उन्हें जारी निलंबन पत्र में उनका संबोधन प्रकाशित किया। हालांकि एआईएमआईम प्रमुख ने कहा किसी को कानून नहीं तोड़ना चाहिए।
No comments