चोरों ने आभूषण की दुकान व मिनी बैंक को बनाया निशाना | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एक लाख से अधिक नकदी व लैपटॉप उठा ले गए चोर
खुटहन,जौनपुर। भगमलपुर के रामपुर तिराहे पर स्थित एक आभूषण की दुकान और उसके बगल संचालित मिनी बैंक शाखा को बुधवार की देर रात चोरों ने निशाना बना दिया। चोरी की पूरी घटना सीसी टीवी में कैद है। शटर चाड़ कर भीतर घुसे दो की संख्या में चोर एक लाख से अधिक नकदी और लैपटॉप उठा ले गए। मौके पर पहुँची पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है। भगमलपुर गाँव निवासी उमेश कुमार सेठ की उक्त तिराहे पर सोने चाँदी के आभूषणो की दुकान वर्षो से संचालित है। रोज की तरह बुधवार की शाम उमेश अपनी दुकान बंद कर लगभग एक किमी दूर अपने घर चला गया। दूसरे दिन सुबह उसकी दुकान का शटर उठा देख बगल के दुकानदारों ने उसे फोन किया। वह भागता हुआ दुकान पर पहुंच शटर उठा कर भीतर घुसा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। गल्ला खुला पड़ा था। उसमें रखा एक लाख नकदी गायब था। यहां घटना को अंजाम देने के बाद चोर बगल स्थित मिनी बैंक शाखा पर पहुंच गये। यहां भी उसी तरह शटर चांड़ कर एक हजार तीन सौ नकद व एक लैपटॉप उठा ले गए। मिनी बैंक संचालक लवायन गांव निवासी मंगलेश व उमेश सेठ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग अलग तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त जल्द ही कर ली जायेगी।
No comments