अजय सिंह का निधन पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति:डॉ.कादिर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
श्रद्धांजलि देने नगर व गांव के आवास पर पहुंच रहे लोग
जौनपुर। राष्ट्रीय सहारा के समाचार संपादक कैलाशनाथ सिंह के नगर के मातापुर आवास पर बुधवार को मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ.अब्दुल कादिर खान, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद गुप्ता, समाजसेवी मोहम्मद राशिद ने पहुंचकर उनके अनुज पत्रकार स्व.अजय कुमार सिंह के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान डॉ.कादिर खान ने कहा कि जिस तरह से आज के दौर में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं उनके जज्बे व हौसलों को हम सभी सलाम करते हैं। स्व.अजय कुमार सिंह भी उन्हीं में से एक पत्रकार थे जो तबियत खराब होने के बाद भी अपने कत्र्वय को पूरा करने में लगे रहते थे। उनके आकस्मिक निधन से हम सभी स्तब्ध हैं और दु:ख की इस घड़ी में अपनी शोक संवेदना परिवार के प्रति प्रकट करते हैं। गौरतलब है कि स्व.अजय सिंह का पैत्रिक आवास डोभी ब्लॉक के ब्रााहृणपुर गांव में है जहां स्वंय सेवी संस्था, राजनीतिक दल, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कैलाशनाथ सिंह ने बताया कि वे एक बजे तक अपने नगर आवास से रोजाना पैत्रिक गांव के लिए निकल जाते हैं जहां आने वाले लोगों की मुलाकात हो जाती है।
No comments