कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 60 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के प्रवेक्षण में थाना जलालपुर पुलिस ने आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार मय हमराह, सुरेश चंद्र पटेल व कांस्टेबल यशवंत कुमार के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ग्राम पुरेव व नहोरा भवदेपुर के ईट भट्ठो पर दबिश देकर संधन चेकिग अभियान चलाकर तीन अभियुक्तो को तीन प्लास्टिक के डिब्बे में 20-20 लीटर नाजायज कच्ची अपमिश्रित शराब व कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय थाने पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
No comments