किशोर की तालाब में डूबने से हुई मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछली पकड़ने के लिए चला गया था गहरे पानी में
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भटहर (साहिदा) गांव निवासी एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह रविवार को मछली पकड़ने गया था। इस खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भटहर गांव निवासी संतोष गौतम का 11वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ नन्हकू रविवार को रामपुर चौथार स्थित रेलवे लाइन के बगल पुराने तालाब पर मछली पकड़ने गया था। वह मछली पकड़ने के चक्कर में गहरे पानी में जाने से डूब गया। साथ में गए अन्य साथी युवक उसे गहरे पानी मे डूबता देख बचा नहीं पाए। शोर सुनकर तालाब के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। आसपास के ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर काफी खोजने पर उसका शव बरामद कर तालाब से बाहर निकाला गया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया हैं। सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक किशोर का पिता संतोष कुमार रोजी रोटी के लिए मुम्बई में हैं। घर पर माता रेनू देबी घर से मछली पकड़ने जा रहे किशोर बालक को मछली पकड़ने से मना किया था। किंतु सिर पर जब काल मंडरा रहा हो तो कौन सुने और वह चुपके से चला गया। वहां पहंुच तालाब में मछली पकड़ने के लिए उतर गया। तालाब में गहरे पानी की तरफ जाने से अन्य साथियों ने उसे मना भी किया था लेकिन मछली पकड़ने के चक्कर में वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
No comments