एनसीपी हिंदी भाषी विभाग द्वारा आयोजित सम्मान सभा में सुप्रिया सुले | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी, हिंदी भाषी विभाग के माध्यम से हिंदी भाषी सम्मान सभा का आयोजन, राजश्री हाल एसवी रोड, दहिसर पूर्व में 3 जून शुक्रवार की शाम 5 बजे से सांसद श्रीमती सुप्रियाताई सुले, नगरविकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे, मुम्बई कार्याध्यक्ष श्रीमती राखी ताई जाधव, नरेन्द्र राणे की प्रमुख उपस्थिति में होने जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक, हिंदी भाषी विभाग के मुंबई अध्यक्ष मनीष दुबे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि मुम्बई शहर में लगभग 40 से 50 लाख हिंदी भाषी लोग रहते है, जो विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी व व्यवसाय करके अपना जीवन यापन करते है।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब लोग रिक्शेवालो, फेरीवालों, चायवालों मजदूरों और विभिन्न क्षेत्रों के कामगारों की समस्याओं की आवाज हमारे नेता श्री शरदचन्द्र पवार, प्रदेश अध्यक्ष मंत्री जयंत पाटील और उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार तक इस सम्मान सभा के माध्यम से पहुंचा कर उनकी समस्याओं का समाधान करना और ऐसे लोगों के सम्मान की रक्षा करना। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऐसे गरीब पिछड़े लोगों के लिए मुम्बई में भयमुक्त, सम्मान युक्त आपसी भाई चारा से संयुक्त जीवन यापन हेतु माहौल बने।
No comments