नया प्रेम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पहली बार जब देखा मैंने
बसा लिया नैना में अपने ,
फिर उसको पाने का शुरु हुआ प्रयास
फिर नही आती थी नींद और न भूख ,प्यास ।
धीरे धीरे वो भी साथ मेरा देने लगी
जब जेब मेरी ढीली पड़ी तो वह
रास्ता बदलने लगी ,
फिर कहीं से कर्ज लेके मैं जेब को गर्म किया
उसने मेरे प्रेम को फिर से प्रबल किया ।
रातों रातों तक बाते होने लगी
भूख प्यास लगती नही ,
जब हो जाए किसी से इश्क तो
हर तरफ वो ही प्रदर्शित रही।
फिर मैं धीरे धीरे बर्बाद होने लगा
रात में कम और दिन में ज्यादा सोने लगा ,
धीरे धीरे स्वास्थ्य भी बिगड़ने लगा
अब उससे कम मिलने लगा ।
एक दिन उसने कहा की तुम मुझसे प्यार नही करते ,
मैं सोचने लगा की जब प्यार नहीं था तो कैसे हुए इतने खर्चे ?
इन्ही सब सोच में मैं डूब गया
फिर उससे मेरा कॉन्टैक्ट भी टूट गया।
प्रेम की उम्र 27के बाद होती है
जब आप जिम्मेदार होते है ,
ऐसे ही मिडिल क्लास वालो के घर
टूट के बर्बाद होते है ।
❤️💔
रितेश मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मो. नं. 8576091113
No comments