रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस की लापरवाही से हुई घटना, देर से पहुंची एंबुलेंस
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतहना गांव में बृहस्पतिवार की सुबह दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष बुरी तरीके से घायल हो गया। एक युवक का पैर भी टूट गया है। किसी तरह वैसे भी जान बचाकर भागे मौके पर 108 से संपर्क किया लेकिन एंबुलेंस 2 घंटे बाद पहुंची। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव में बृहस्पतिवार की सुबह दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। पीडि़त पक्ष ने आरोप लगाया कि उस जमीन के लिए मुकदमा चल रहा है। जिस पर अभी कोई फैसला नहीं आया है। कुछ दिन पहले उसी रास्ते के बीचो बीच नाले की खुदाई कर दी गई थी। वे सभी आने जाने के लिए रास्ता बना रहे तभी दूसरा पक्ष लाठी डंडे से आकर घर की महिलाएं और घर पर मौजूद कुछ लोगों को मारना पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाओ के लिए खेत में काम कर रहे परिवार के बड़े सदस्यों को जब इस बात की सूचना मिली तो वे सभी बीच बचाव के लिए आए तो विपक्षियों ने उनके ऊपर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया जिसमें कइयों के सिर पर पर गम्भीर चोट आई है। अमर नामक युवक का पैर भी टूट गया है। वे सभी 108 पर सूचना दिए लेकिन एंबुलेंस मौके पर 2 घंटे बाद पहुंची जिससे वह निजी एंबुलेंस के सहारे पहले तो जिला अस्पताल गये जिला अस्पताल वालों ने बिना इलाज के यह कह दिया कि आप थाने जाइए थाने से लिखवा कर ले कर आइए तब इलाज किया जाएगा। निजी एंबुलेंस से थाने पर पहुंचे जिसके बाद थाने पर बैठाकर देर शाम को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। विजय ने बताया कि जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा और अपनी एफआईआर दर्ज करना चाहा तो थाने के जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि पूरे गांव का नाम लिखवाओगे या एक दो लोग का और डांट कर बैठा दिया गया। खून से लथपथ घायल महिला को 6 घण्टे बाद 4 बजे मेडिकल के लिए भेजा गया। आरोप है कि पीडि़त की थाने से किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है। एसएचओ अवनीश कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की दो पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
No comments