मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विभिन्न पदों के लिए आवेदक 13 जून तक कर सकते हैं आवेदन
सेवा योजना पोर्टल से होगा ऑनलाइन आवेदन
सरायख्वाजा,जौनपुर। उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मचारियों के नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। सेवा योजना पोर्टल के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए आवेदक 13 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों में योग्यता के अनुसार वरीयता की सूची बनाई जाएगी और श्रेष्ठ आवेदकों कि बिना परीक्षा एवं साक्षात्कार की नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए अब तक दो बार सेवा योजना पोर्टल से आवेदन मांगे गए थे लेकिन तकनीकी दिक्कत से आवेदक आवेदन नहीं कर पाए थे। आरोप लगा था कि मन चाहे लोगों के ही आवेदन हो सके थे। शिकायत के बाद सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अब पुराने आवेदन को रद्द करते हुए। नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 13 जून तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। योग्यता के आधार पर चयनित अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता के सत्यापन के बाद नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इच्छुक आवेदक 13 जून तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इस बार बगैर परीक्षा के और साक्षातकार करके ही योग्यता के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी। इस बात की जानकारी शिव कुमार प्रधानाचार्य उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्धकपुर ने दी है।
No comments