सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी स्मार्ट कार्ड शीघ्र करें जारी:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दिव्यांगजन सशक्तिकरण व जिला प्रबंध समिति की हुई बैठक
जौनपुर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, जिला प्रबन्धन समिति एवं जनपद स्तरीय समन्वय समिति (यूनिवर्सल आईडी) की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए पात्र दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण कराने हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। दुकान संचालन एवं शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए प्रति विकास खण्ड से कम से कम एक आवेदन आनलाइन कराने हेतु सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मनरेगा के कार्य में हर ग्राम सभा में एक दिव्यांगजन को रोजगार देने के लिए डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया। काक्लियर इम्प्लांग हेतु 0 से 6 वर्ष के मूक बधिर दिव्यांगजनों को सर्वेक्षण कराने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जनपद के कुष्ठ रोगियों की अद्यतन सूचना जिला कुष्ठ अधिकारी से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी (स्मार्ट कार्ड) अतिशीघ्र जारी करवाया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम सई तेजा, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments