पीयू में कर्मचारी संघ का क्रमिक अंशन चौथे दिन भी जारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चार सूत्रीय मांग को लेकर दे रहे हैं धरना
जौनपुर। पीयू में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर किये जा रहे क्रमिक अनशन के चौथे दिन मंगलवार को भी पूर्व की तरह धरना जारी रहा। प्रात: 11 बजे अधिक संख्या में कर्मचारी धरने पर उपस्थित हुए साथ ही अपने-अपने कार्यो को भी निपटाते रहे। कुछ समाचार पत्रों में वि·ाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सुशील कुमार द्वारा प्रेस नोट जारी करके धरना समाप्त होने की सूचना दिया गया था जो उन्होंने सरे से नकारते हुए गलत बताया। महामंत्री केशव प्रसाद यादव ने बताया कि हम लोगों ने धरना समाप्त नहीं किया है अधिकारियों से वार्ता हुई है जो सार्थक दिशा में आगे बढ़ रही है। कुलपति के समक्ष वार्ता होने पर यदि मांगे मान ली जायेगी तभी धरना समाप्त किया जायेगा। कर्मचारी आक्रोश में हैं उन्होंने कहा कि मेरी चारो मांगे जायज है उसे पूरा करना होगा। कहा कि विविके मीडिया प्रभारी को कर्मचारी पदाधिकारियों तथा संघ के मीडिया प्रभारी से उनका पक्ष लेकर ही समाचार देना चाहिए। धरने पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष रामजस मिश्रा, जगदम्बा मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, राज नारायण सिंह, राधेश्याम सिंह, रामनाथ राम, विनय सिंह, लाल साहब चौहान, राम आसरे वर्मा, अ·ानी सिंह, अजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह,प्रेम शंकर पान्डेय, राधे मोहन यादव, डॉ दिलगीर हसन, सम्पूर्णा नन्द पान्डेय आदि बहुत से कर्मचारी धरनारत रहे।
No comments