नवघर पुलिस की मदद से नासिक पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। पंचवटी पुलिस स्टेशन नासिक शहर की पुलिस ने नवघर पुलिस स्टेशन की मदद से एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में घरफोड़ी की 29 घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार आरोपी का नाम महावीर जोहर सिंह कुमावत (34 वर्ष ) है। पंचवटी पुलिस ने नवघर पुलिस की मदद से कुमावत को मीरा रोड के सिल्वर पार्क स्थित चंद्रा अकार्ड बिल्डिंग से गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई की रात में पंचवटी पुलिस स्टेशन की हद में स्थित शरदचंद्र पवार मार्केट में स्थित जे एम ट्रेडर्स नामक थोक किराना स्टार्स की दुकान में से 4 लाख 76 हजार रुपए मूल्य के मीठा तेल, साबूदाना की चोरी की गई थी। पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद पंचवटी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ सीताराम कोल्हे तथा पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) रणजीत नलावडे ने एक टीम बनाकर सहायक पुलिस निरीक्षक सत्यवान पवार को अज्ञात चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी।
सीसीटीवी जांच से पता चला कि एक टेंपो की मदद से चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस लगातार उस टेंपो को सीसीटीवी से खोज रही थी। टेंपो का नंबर क्लियर नहीं होने के चलते पुलिस को काफी परेशानी हो रही थी। आखिरकार पुलिस को पता चला कि वह टेंपो मीरारोड में है। पंचवटी पुलिस ने बिना विलंब किए नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई से संपर्क किया। नवघर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 95 हजार रुपए मूल्य का चोरी का माल तथा टेंपो जप्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments