शिकायतकर्ताओं के साथ थानों में अच्छा व्यवहार हो:के सत्यनारायण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आईजी रेंज वाराणसी ने एसपी ऑफिस व थानों का किया निरीक्षण
जफराबाद थाने का भी किया निरीक्षण
जौनपुर। के सत्य नरायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा व अन्य कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव आदि का निरीक्षण किया गया। प्रधान लिपिक शाखा में अभिलेखों के रखरखाव की प्रशंशा करते हुए पुराने पत्रावलियों को रखने व उनका स्कैन कर हार्डडिस्क में सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया गया। यहां से आईजी रेंज वाराणसी सीधे जफराबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी कर वार्ता किया गया व उनके समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिसके बाद चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उनको वर्दी साफा व पहचान पत्र वितरित किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, निर्माणाधीन भवन/ बैरक, थाना कार्यालय का मुआइना कर अभिलेखों को चेक किया गया। हेल्प डेस्क के रजिस्टर को चेक किया गया एवं शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर उनकी समस्या व निदान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा थानाध्यक्ष जफराबाद को निर्देशित किया गया कि थाना पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार हो एवं शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। तत्पश्चात ग्राम चौकीदारों से उनके गांव की सूचनाओं व बीट पुलिस के सम्बन्ध में पूछा गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें। थाना की पुलिस की कार्य प्रणाली भी उच्चकोटि की पायी गयी। पुलिस कार्यालय की कार्यप्रणाली की पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा सराहना करते हुए काफी प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ.संजय कुमार, एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र दूबे, थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments