थाना समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियाद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
माह के द्वितीय शनिवार को सभी थानों पर हुआ आयोजन
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने थाना सरायख्वाजा में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुँच कर फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। पुलिस टीम के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अगर मामला गंभीर है तो तत्काल उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को अवगत कराएं ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा त्यौहार रजिस्टर ,अपराध रजिस्टर, एससी एसटी रजिस्टर का निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में आने वाले फरियादियों से अच्छा बर्ताव किया जाए, उनके बैठने के लिए कुर्सी एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तेजीबाजार संवाददाता के अनुसार शनिवार को स्थानीय थाने में समाधान दिवस के मौके पर 12 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर आए। जिसमें 11 मामले राजस्व विभाग व एक मामला पुलिस विभाग का था। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जल्द निस्तारण की बात कहीं गई। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस पर तहसीलदार मृदुला दुबे के नेतृत्व में समाधान दिवस पर 12 मामले आये। जिसमें 11 राजस्व विभाग से संबंधित थे एवं एक पुलिस विभाग से संबंधित था। 12 मामलों का जल्दी निस्तारण की बात कहीं गई। मौके पर कोई भी मामले का निस्तारण नहीं हो पाया। इस दौरान कानूनगो, लेखपाल, पुलिस बल, संबंधित विभाग के लोग व फरियादी मौजूद रहे।
मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना परिसर मे तहसीलदार मछलीशहर मीना गौंड़ व नवागत थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये फरियादियों द्वारा कुल 11 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान हल्का के राजस्व कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर चन्द्रकेश शर्मा, संदीप शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, हेमन्त कुमार, राममणि प्रजापति, दिलीप कुमार शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments