नवकुंभ संस्थान द्वारा हुआ महिला कवयित्री कवि सम्मेलन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्थान नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान +रजिस्टर्ड) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर महिला कवित्रियों का कवि सम्मेलन हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षा रेखा श्रीवास्तव ने की तथा कार्यक्रम प्रभारी के रूप में अल्का केसरी उपस्थित थी। सरस्वती वंदना के पश्चात कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य रूप से प्रतिमा शर्मा,सीमा गुप्ता,रेखा श्रीवास्तव,रेखा सिन्हा, ममता राजपूत,मंजू कोशरिया,सपना साहू,सुनीता सिंह,सुमन सिंह, रामस्वरूप प्रीतम,अनिल कुमार राही, नूतन सिंह कनक आदि की उपस्थिति रही।
No comments