जूनियर हाईस्कूल में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डॉ. हरिनाथ यादव ने सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर किया उपचार
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव की पहल पर बदलापुर में सोमवार को नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। नगर के नईगंज स्थित श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग हास्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. हरिनाथ यादव (एमडी न्यूरो साइकियाट्रिक व पूर्व रेजीडेन्ट एम्स नई दिल्ली) के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर बदलापुर तहसील स्थित जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्णनगर के प्रांगण में पूर्वाह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक चला। शिविर में बदलापुर तहसील सहित जनपद के दूर-दराज के सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये परामशर््ा देने के साथ उपचार भी किया गया। शिविर में डॉ. हरिनाथ यादव के साथ डॉ. सुशील यादव सहित पूरी हास्पिटल टीम ने लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सहयोग दिया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के अध्यक्ष उमानाथ यादव, कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष अबाजका कप्तान सिद्धान्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जिलाध्यक्ष वीवीबीईएम सच्चिदानन्द तिवारी, सत्यदेव सिंह (प्रदेश अध्यक्ष यूपी पेंशनर्स संघ), कैलाशनाथ रजक (पूर्व मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ एवं एआरपी बदलापुर), शिलाजीत गौतम (अध्यक्ष बामसेफ बदलापुर), राधेश्याम यादव (संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज), जंग बहादुर यादव, नन्द कुमार यादव (अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष), रामपाल (मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज), अरूण सिंह, ज्ञान सागर अम्बेडकर (पूर्व बसपा अध्यक्ष), संजय यादव सहित बदलापुर के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments