सड़क हादसे में हुई मौतों से गांव में छाया रहा मातम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दाह संस्कार से वापसी के दौरान घटी थी घटना
सुइथाकलां,जौनपुर। बुधवार की देर रात लखनऊ बलिया राजमार्ग पर सरपतहां थाना क्षेत्र के डीहअसरफाबाद के पास सड़क हादसे में हुई मौतों से गांवो में दूसरे दिन भी मातम छाया रहा। जहां एक परिवार के दो मन्दबुद्धि बच्चियों के इलाज और परवरिश वहीं दूसरे परिवार की बेटी की शादी को लेकर लोग चिन्तित दिखाई पड़े। बुधवार की देर रात दाह संस्कार से वापसी के दौरान लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर डीहअसरफाबाद के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से अमारी और मयारी गाँव निवासी सुभाष और विजय बहादुर की मौत हो गई। जबकि मृतक विजय का भतीजा सुनील पुत्र पुन्नवासी गम्भीर स्थिति में अस्पताल में डाक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है। तीनों बाइक पर सवार होकर अपने एक सम्बन्धी के दाह संस्कार से वापस लौट रहे थे कि शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार मे आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर सुल्तानपुर की तरफ लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जहां घायल को इलाज के लिए भेजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुभाष के ऊपर जहां परिवार के परवरिश के साथ ही दो मन्दबुद्धि बच्चियों के इलाज की जिम्मेदारी थी,वहीं विजय बहादुर मात्र दो बच्चियों में से बड़ी बेटी के ही हाथ को पीला कर सका था तथा दूसरी बेटी सुषमा 17की शादी की तैयारी में लगा था। बताया जाता है कि विजय एक दिन पूर्व ही परदेस से घर आया था। अचानक हुई मौतों से दोनों परिवारों पर पहाड़ सा टूट गया।
No comments