घायल युवक की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लखौवा गांव में बीते 5 जून को शराब पीने को लेकर की गई पिटाई में गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान गुरु वार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना वादी प्रदीप यादव ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि घटना की रात शराब पीने को लेकर भाई सरोज यादव 35 वर्ष को आरोपी शुभम, बजरंगी तथा सियाराम ने शराब पीने को लेकर गाली गलौच के पश्चात लाठी डंडों से पिटाई कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए थे। सुबह गोदाम के समीप बेहोशी की हालत में पड़े घायल भाई को शहर स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान गुरूवार को उनकी मौत हो गई।
No comments