शराब सेल्स मैन लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
टीडी कालेज के छात्र नेता समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सोइथा गांव के पास शराब सेल्स मैन को लूटने वाले लूटेरो को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में टीडी कालेज के छात्र नेता समेत पांच लोग गिरफ्तार हुए है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट का 64400 रु पया, दो कट्टा व 3 कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। गिरफ्तार छात्र नेता विजय प्रकाश यादव उर्फ बग्गड़ 2018 में टीडी कालेज में छत्र संघ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। मतगणना के अंतिम राउंड की गिनती पूरी होने तक वह जीत रहा था, इसी बीच एक प्रत्याशी ने बैलेट पेपर फाड़ दिया जिसके चलते चुनाव रद्द कर दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा आपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मडि़याहूँ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में में प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे द्वारा हमराही पुलिस बल के सहयोग से मुखबिर खास की सूचना पर 10 जून की सुबह करीब 8:20 बजे सोईथा मजार के पास आबकारी दुकान के सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूट करने वाले अभियुक्त जिनमें अंकुश चौहान पुत्र राम लाल चौहान निवासी सराय कालीदास थाना मडि़याहूँ, उम्र 23 वर्ष, धीरज यादव पुत्र सियाराम यादव ग्राम परियांव कुड़वा थाना लाईन बाजार उम्र 20 वर्ष, विपिन यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी सराय कालीदास थाना मडि़याहूँ उम्र 23 वर्ष, विजय प्रकाश यादव उर्फ बग्गड़ पुत्र धर्मराज यादव निवासी परियावां थाना लाईन बाजार उम्र 23 वर्ष, पीयूष यादव पुत्र राम बहाल यादव निवासी रारी परियावां निवासी लाईन बाजार उम्र 21 वर्ष को सिद्धनाथ बाग सराय कालीदास के पास से शनिवार की सुबह 5:10 बजे उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे वहाँ पर लूटे गये रूपयो का बंटवारा कर रहे थे। अभियुक्तगण के कब्जे से सेल्समैन के पास से लूटा गया कुल 64400 रु पया बरामद कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त की गयी दो अदद मोटर साईकिल एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल व दूसरी गोल्डेन कलर की होण्डा मोटर साइकिल बरामद किया गया तथा अभियुक्तों अंकुश चौहान उपरोक्त, धीरज यादव के पास से दो अदद कट्टा .315 बोर व 3 अदद कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
No comments