असम में विपक्ष ने पीपीई किट घोटाले की जांच की मांग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गुवाहाटी। असम में कांग्रेस और वाम दलों समेत सात विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी और पारिवारिक कारोबारी मित्र के स्वामित्व वाली फर्मों को कोविड-19 महामारी के दौरान पीपीई किटों की आपूर्ति करने के लिए ठेके देने में कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की है।
कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) लिबरेशन, असम जातीय परिषद, रायजर दल और अंचलिक गण मोर्चा ने हिमंत बिस्वा सरमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से असम में बड़े पैमाने पर हो रही मुठभेड़ों की उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की। इन राजनीतिक दलों ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा, जिसमें पीपीई किट घोटाले में गुवाहाटी उच्च न्यायालय की निगरानी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से शीघ्र जांच कराने की मांग की गई है।
No comments