नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष के मकान में चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष के मकान मंे चोरो ने छत का दरवाजा खोलकर लगभग पचास हजार का सामान चुरा ले गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सदानन्द राय मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात किया। बताते हैं कि मुहल्ला गजराजगंज निवासी नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष आलोक गुप्ता का डाक बंगले के सामने मकान है जो उन्होने किराये पर दे रखा है। किरायेदार पिछले 15 दिन से घर मंे ताला लगाकर लखनऊ गए है। रविवार की रात चोरो ने सामने के दरवाजे मे लगा ताला तोड़ दिया लेकिन सेन्टर लॉक लगा होने की वजह दरवाजा नहीं खुला फिर चोर छत पर चढ़े और सरिया डालकर लोहे के दरवाजे की कुन्डी खोलकर अन्दर घुस गए और इत्मिनान से पूरे घर को खगांल डाला। घर मे रखे कीमती कपड़े, नगदी , टीवी व सिलेंडर उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई जब मकान मालिक वाहन निकालने पहुंचे तो देखा ताला टूटा हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। थानाध्यक्ष सदानन्द राय मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात करते हुए जल्द ही चोरो की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
No comments