पानीपुरी खाने के विवाद में हुई मारपीट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पांच के विरूद्ध दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
मीरगंज,जौनपुर। करौर गाँव में मंगलवार को पानी पूरी खाने के विवाद मे हुई मारपीट में पुलिस ने वादी की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार करौर गाँव निवासी रवि कुमार सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था की वह अपने साथियों के साथ पानी पूरी खा रहा था। इसी दौरान उसकी साइकिल साहब लाल चौहान की मोटर साइकिल से छू गयी। जिस पर उनके कई साथियों ने मिलकर उन्हे व उनके साथियों के साथ मारपीट करके जाति सूचक गाली दिया। रवि कुमार सरोज की तहरीर पर मीरगंज पुलिस ने करौर निवासी साहब लाल चौहान, आनन्द चौहान, राजेश चौहान, अजय चौहान, अनिल चौहान के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया की पांच लोगो के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments