प्रधान व कथित पत्रकार पर भुगतान के लिए दबाव बनाने का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मनरेगा कर्मी ने चार के खिलाफ थाने में दी नामजद तहरीर
खुटहन,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर मनरेगा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात राहुल मिश्रा ने सोमवार की शाम थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विकास खंड के तीन प्रधानों व एक कथित पत्रकार के द्वारा उसके खिलाफ षड़यंत्र रचने के साथ साथ गाँव के विकास की आधी अधूरी पत्रावलियों पर फर्जी ढंग से सरकारी धन का भुगतान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है उक्त लोग कई बार ड्यूटी के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार भी कर चुके है। उनके साथ मिलकर कथित पत्रकार के द्वारा भी अवैध धन की मांग की जा रही है। मना करने पर सोशल मीडिया पर खबरें छाप बदनाम कर देने के साथ साथ एससीएसटी में फंसा देने की धमकी दी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लिपिक का आरोप है कि विगत एक वर्षो से उक्त लोगों के द्वारा मनरेगा के आधी अधूरी फाइलो के भुगतान को लेकर उसके ऊपर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। पहले तो फर्जी संगठन बनाकर उच्चाधिकारियो से शिकायत की गई। ज्ञात होने पर इन तीनों को छोड़कर बाकी सभी प्रधानो ने हलफनामा देकर आरोप लगाया कि संगठन के प्रस्ताव में उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है। बाद में यह संगठन स्वत: निष्क्रिय हो गया। प्रशासनिक स्तर पर फेल होने के बाद अब उनके द्वारा धमकी दी जा रही है। उक्त लोग स्थानीय निवासी होने के साथ साथ मनबढ़ किस्म के है। जिनसे जानमाल की सुरक्षा के लिए कर्मी ने थाने में गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। अभी मुकदमा नहीं लिखा गया है। मामले की जांच पड़ताल करायी जा रही है।
No comments