घर बैठे डाकिया द्वारा पाएं किसान सम्मान निधि की राशि:केके यादव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बैंक आपके द्वार की तर्ज पर 13 जून तक चलेगा अभियान
जौनपुर। डाक विभाग 13 जून तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भुगतान के लिए विशेष अभियान चला रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आपका बैंक,आपके द्वार' की तर्ज पर घर बैठे डाकिया के माध्यम से अब लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त कर सकते हैँ। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि और अन्य डीबीटी योजनाओं के तहत बैंक खातों में प्राप्त राशि की निकासी के लिए अब बैंक या एटीएम जाने की जरु रत नहीं है। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे लोगों को अपने बैंक खातों से यह राशि निकालने की सुविधा दे रहा है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा बैंक खातों से भुगतान की सुविधा घर बैठे डाकिया के द्वारा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने सभी मंडलाधीक्षकों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधकों को इस कार्य के लिए व्यापक रूप से सघन अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। 4 जून को इस कार्य के लिए प्रदेश के सभी जिलों में महाभियान चलाया जायेगा जो कि 13 जून तक अनवरत जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान 'आपका बैंक, आपके द्वार' की तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक खातों से धन निकासी की सुविधा दी जायेगी तथा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त का भुगतान विशेष प्राथमिकता रहेगी। इसके तहत रसोई से लेकर दुकान व खेत-खलिहान तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है। कहा कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों के आधार लिंक्ड बैंक खाते से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम घर बैठे लोग अब अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं, इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं है। अधीक्षक डाकघर राम मिलन ने बताया कि जनपद में अभी तक लगभग 4.57 लाख लोगों ने घर बैठे विभिन्न बैंकों के अपने खातों से 1.39 अरब रु पये की राशि डाक विभाग के माध्यम से निकाली है। वहीं, इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 15.5 हजार लोगों ने 6 करोड़ रु पये से अधिक की राशि निकाली है। 'आपका बैंक, आपके द्वार' को चरितार्थ करते डाक विभाग की इस पहल को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर के किसानों के लिए कल्याणकारी योजना के रूप में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत 2000 रु पयों की सलाना तीन किश्तें जारी की जाती हैं। इस योजना से उत्तर प्रदेश के दो करोड़ से अधिक किसानों को सीधा फायदा हो रहा है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने शिमला में गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करने के साथ ही देश के लघु और सीमांत किसानों के खातों में दो-दो हजार रु पए की किसान सम्मान निधि जारी की थी। अब किसान घर बैठे यह राशि डाकिया के माध्यम से निकाल सकेंगे।
No comments