केंद्र सरकार करें समस्या का समाधान,नौजवान छोड़े हिंसा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की बैठक पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम की अध्यक्षता में चंदवक में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी मुद्दें का विरोध करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है लेकिन विरोध हिंसात्मक हो तो वह गैर संवैधानिक हो जाता है। अग्निपथ योजना का विरोध नवजवानों द्वारा किया जाना उचित है लेकिन विरोध करने के लिए हिंसा का सहारा लिया जाना सर्वथा अनुचित है। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि नवजवान देश के भविष्य है। इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाय। अग्निपथ योजना को लागू करने से पहले उसके संबंध में नवजवानों में उपजी भ्रांतियों को दूर किया जाय। योजना के तहत अवकाश ग्रहण करने पर उन्हें क्या क्या सहूलियतें केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जाएंगी यह भी स्पष्ट कर युवाओं को संतुष्ट किया जाय। वक्ताओं ने युवाओं को सुझाव दिया कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है बल्कि नई समस्या को जन्म देती है। रेल बस सहित जितनी भी संपत्ति है सब की सब राष्ट्र की संपत्ति है हम सबकी संपत्ति है। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि युवाओं से वार्ता कर समस्या का हल निकाले। बैठक का संचालन एके सिंह ने किया। इस अवसर पर अरु ण चौबे, मनीष सिंह, हरि प्रसाद,राम जनम भारती, महेंद्र सिंह,आर पी भारद्वाज, प्रकाश चन्द पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments