डिवाइडर से टकराई बोलेरो,चार घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय बाजार के समीप हाइवे पर शुक्रवार को दिल्ली से वाराणसी की तरफ जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर से बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार एक नाबालिक लड़की सहित कुल चार लोग घायल हो गए। दिल्ली से वाराणसी की तरफ जा रही बोलेरो चालक सुबह जैसे घटनास्थल पर पहुँचा चालक को झपकी आ गई। बोलेरो चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसमें सवार 46 वर्षीय आजाद सिंह, 12 वर्षीय लड़की त्रिजल सिंह निवासी दिल्ली तथा 40 वर्षीय अंशू व 50 वर्षीय अंजू निवासी रोहतक हरियाणा घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के लिए नौपेड़वा बक्शा सीएचसी अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
No comments