एक जिला एक खेल के अंतर्गत एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) द्वारा संचालित खेलो इंडिया"" एक जिला एक खेल"" योजना के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेंटर के संचालन के क्रम में इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में एथलेटिक्स सेंटर के लिए जिसमें 15 बालक व 15 बालिका कुल 30 खिलाडि़यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इच्छुक खिलाड़ी या अभिभावक कृष्ण कुमार यादव के मोबाइल 8840918686 अंशकालिक मानदेय एथलेटिक्स प्रशिक्षक से इंदिरा गांधी स्टेडियम में संपर्क कर 10 रूपये का शुल्क जमा कर प्रवेश फार्म एवं जैविक प्रमाण पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़यिों का चयन/ट्रायल 14 जून को प्रात: 7 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में किया जाएगा। इस चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडि़यों की आयु 31 जुलाई 2022 को 14 वर्ष एवं 11 वर्ष पूर्ण कर रहे हो, वही खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार एवं खेलो इंडिया के समन्वय से संचालित की जाएगी। इस चयन/ट्रायल उपरांत चयनित बालक /बालिकाओं खिलाडि़यों का ही शिविर संचालित किया जाएगा। चयनित एथलेटिक्स खिलाडि़यों को प्रतिवर्ष रूपये 3000 का खेल किट प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाडि़यों की आयु इस उद्देश्य निर्धारित की गई है ताकि शिविर के एथलेटिक्स खिलाड़ी अगले वर्ष के स्पोर्ट्स कालेज एवं स्पोर्ट्स हॉस्टल के चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग कर चयनित हो सके।
No comments