पेड़ से टकराने से बाइक सवार दो की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। जौनपुर-घनश्यापुर रोड के देवरामपुर मोड़ पर रामकृष्ण तिवारी पुत्र रमेश चंद तिवारी, रमेश तिवारी पुत्र समरथ तिवारी निवासी समनपुर थाना खुटहन की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।
सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत से स्वजनो पर टूटा पहाड़
पत्नी और बहू की एक साथ उजड़ गई मांग
खुटहन,जौनपुर। सम्मनपुर गाँव निवासी पिता पुत्र के स्वजनो के लिए शुक्रवार का दिन दिल दहला देने वाला रहा। इसकी पीड़ा वे आजीवन भूल नहीं पायेगे। कहते है प्रकृति कब और क्या लीला रच दे यह किसी को भी पता नहीं होता। पिता पुत्र दोनों एक ही बाइक से तड़के सुबह रिश्तेदार के घर हुई मौत के गम में शामिल होने गये थे। उन्हें क्या पता था कि यही संवेदना प्रकट करना उन दोनों के जीवन की अंतिम जिम्मेदारी होगी। इसके बाद समाज के लोग उनके घर आकर स्वजनो को ढांढस बंधाएगे लेकिन सदैव होता वही है जो प्रकृति ने चाहा। पिता पुत्र की एक साथ हुई मौत से स्वजनो पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। एक साथ विधवा हुई सास बहू दोनों राते रोते बेसुध हो जा रही है। परिवारजनो के करु ण क्रंदन से गांव में शोक की लहर छा गयी। गाँव निवासी अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य रमेश तिवारी अपने पुत्र कृष्ण कुमार के साथ शुक्रवार की भोर बाइक पर बैठ बक्सा थाना क्षेत्र के बीबीपुर गाँव में अपने रिश्तेदार के निधन पर स्वजनो को ढांढस बंधाने गये थे। जहाँ से वापस लौटते समय देवरामपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमे पिता पुत्र दोनों ने ही घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिये। ह्मदय बिदारक घटना की जानकारी होते ही स्वजनो में चीख पुकार मच गयी। बिधवा हुई विद्या देवी पति और पुत्र दोनों को एक साथ खोने के गम में रोते रोते मानो विक्षिप्त सी हो गई। वहीं कच्ची गृहस्थी में पति का साथ हमेशा के लिए छूट जाने से रेनू देवी का रो रो कर बुरा हाल है। अनाथ हुए दो पुत्र 21 वर्षीय मयंक और 19 वर्षीय सुधांशु व दो पुत्रियां 15 वर्षीय मीनाक्षी और 13 वर्षीय सारिका पिता और दादा के एक साथ बिछुड़ने के सदमें से उनकी आँखों से आंसू रु कने का नाम नहीं ले रहे है। स्वजनो के करु ण विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
No comments