योगाभ्यास तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक
जौनपुर। अपर निदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय नोडल अधिकारी योग कार्यक्रम अमिया चंद्रा की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि योग दिवस को भव्य रूप से मनाया जाए, इसके संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शाही किला में आयोजित किया जायेगा, जिसमें 1200 से अधिक लोग प्रतिभाग करेगें। इसके आलवा समस्त विकास खण्ड, पुलिस लाइन, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सालय महाविद्यालय, जिला कारागार, इंग्लिश क्लब जौनपुर, माँ दुर्गा जी विसर्जन घाट, इंदिरा गांधी स्टेडियम, उमानाथ सिंह स्टेडियम, टीडी कालेज, जिला चिकित्सालय, जनपद कारागार में आयोजित किया जाएगा। आठवें वि·ा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी, मोबाइल टॉयलेट एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ट्रैफिक, पार्किग एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल पर लोगो से 21 जून को सुबह 5:30 से 6 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण करने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर डाक्टरों की टीम के साथ एम्बुलेंस की भी व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर सयुंक्त निदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय अमित कुमार, उपनिदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय रमेश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments