लहंगपुर की गौशाला में भूख से मर रहे गोवंश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बीडीओ ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई
जलालपुर,जौनपुर। विकासखंड जलालपुर क्षेत्र के लहंगपुर गांव की गौशाला में एक ही दिन में कई गोवंशो की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गायों की मौत भूखे रहने से हुई है। इतना ही नहीं, यहां आए दिन एक या दो गो वंशो की मौत होती रहती है। हालत इतनी बद से बदतर है कि मृतक गोवंशों को दफनाया भी नहीं जा रहा है। जिससे आस पास के इलाकों में बदबू भी फैल रही है। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग से लगभग सौ मीटर दूर पूरब दिशा में स्थिति लहंगपुर गौशाला में छोटी-बड़ी मिलाकर लगभग साठ गायें मौजूद हैं। यह गौशाला बहुत बुरी हालत में है। इस गौशाला में रोजाना कई गोवंशों की भूख से तड़प-तड़प कर मौत हो जा रही है। सोमवार को ही लगभग आधा दर्जन गोवंशों की भूख से मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि गौशाला में गोवंशों को पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है ज्यादातर गोवंशों की उचित रखरखाव तथा भूख से तड़पकर मौत हो जा रही है कुछ गोवंश बीमार भी है। समय से इलाज न मिलने पर उनकी मौते हो रही है। इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी रामकृपाल द्विवेदी से पूछने पर उन्होने बताया कि मामला मेरे संज्ञान मे आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
No comments